प्रधानाध्यापिका का निलंबन के बाद एफआईआर दर्ज-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज-बृजमनगंज-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
बृजमनगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर से एमडीएम का खाद्यान्न घर ले जाने के आरोप में निलंबित इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शालिनी पटवा के खिलाफ निलंबन के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग एफआईआर भी दर्ज कराएगा-
सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में पुलिस जांच के लिए बीएसए ओमप्रकाश यादव ने बृजमनगंज क्षेत्र के बीईओ अरविंद सिंह को इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उसकी प्रति बीएसए कार्यालय में जमा कराने का आदेश दिया है।
बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मैनहवा टोला कासिमपुर में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय है। बीते रविवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने गांव से चार किमी दूर एक पिकअप पर करीब बीस बोरा खाद्यान्न पकड़ कोल्हुई पुलिस को सौंप दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर का एमडीएम का है। कोटेदार से पूछताछ के बाद पता चला कि पिछले साल अक्टूबर,नवंबर व दिसंबर माह का एमडीएम खाद्यान्न का उठान नही हुआ था। आरोप है कि रविवार को प्रधानाध्यापिका कोटेदार के पास पिकअप लेकर पहुंची। दो बोरा राशन बाइक से स्कूल पर भेजवा दीं। करीब बीस बोरा एमडीएम का खाद्यान्न पिकअप पर से ले जा रही थी। ग्रामीणों का आरोप है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापिका राशन अपने घर ले जा रही थी क्योंकि कोटेदार घर से स्कूल महज एक किमी दूर है। जबकि चार किमी दूर एमडीएम का खाद्यान्न उस रास्ते पर पकड़ा गया जिधर प्रधानाध्यापिका का घर है।
मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ओपी यादव ने बीईओ बृजमंगन व एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा से जांच कराया। रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय कासिमपुर की इंचार्ज प्रधानाधापिका शालिनी पटवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए ओपी यादव ने बताया कि संयुक्त जांच में एमडीएम में गंभीर अनियमितता सामने आई है। प्रकरण में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के बाद बीईओ को आदेश जारी किया गया है कि वह इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराकर उसकी प्रति बीएसए कार्यालय को भी उपलब्ध करा दें।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-बृजमनगंज-महराजगंज-