ज्वेलर्स की दुकान में चोरी,सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की होगी पहचान-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी-का प्रयास विफ़ल-
गोरखपुर।रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गो चौराहा स्थित मां अंबे ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर लिया।इसकी जानकारी दुकान के संचालक को सुबह उस समय हुई जब किसी ने उनके मोबाइल पर फोन करके बताया।
जानकारी के अनुसार सोनू वर्मा महेवा के कटनिया ढाला के पास रहते हैं। कल शाम को रोज की तरह दुकान बंद करके आवास पर चले गए। दुकान में चोरी होने की जानकारी आज गुरुवार को स्थानीय लोगों ने फोन करके दी। सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का दोनों ताला टूटा हुआ है। दुकान में रखा जेवरात व नकदी
चोरों ने चुरा लिया है।
बताया जाता है कि चोर दुकान में रखी अलमारी को दुकान से लगभग 300 मीटर सुनसान खेत में ले जा करके तोड़ने का प्रयास किया जिसमें वह असफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुट गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में देर रात 02:19 बजे की घटना कैद है। चोरों को टैंपू से आते हुए देखा गया है।
रफ्तार इंडिया न्यूज-गोरखपुर-