पास्को एक्ट में वांछित आरोपीत अपराधी को पनियरा पुलिस ने दबोचा.
1 min readपास्को एक्ट में वांछित आरोपीत अपराधी को पनियरा पुलिस ने भेजा जेल-
महराजगंज-पनियरा-रफ्तार इंडिया न्यूज़-
पनियरा पुलिस कई दिनों से फरार चल रहे वांछित अपराधी को पनियरा पुलिस ने पास्को एक्ट में फरार चल रहे सुदर्शन सहानी पुत्र रामकरण साहनी 22 वर्ष अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया-
आपको बताते चलें कि सोनबरसा चौराहे से पुलिस उस वक्त पास्को एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिस वक्त वह पुलिस को चकमा देकर पनियरा छोड़कर सोनबरसा के रास्ते कही बाहर भागने की फिराक में था वही मुखबिर की सूचना पर पनियरा पुलिस मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया-
पनियरा-महराजगंज-
अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटिहार मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में 363/366/376 भादवि 3/4 गुरुवार को पनियरा थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया.
रफ्तार इंडिया न्यूज संवाददाता को पनियरा थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिह ने बताया कि पनियरा पुलिस को इस अभियुक्त का कई दिनों से तलास जारी था और गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पनियरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया और क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया-
रफ्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-