नवीं की छात्रा का नाले में मिला शव-खुद्खुशी करने की आशंका-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
रिपोर्ट-राममणि चौरशिया-कैम्पियरगंज-
कलान नाले में नवीं की छात्रा का गुरुवार को घर से गायब आफ़रीन का मिला लाश-
परिवार में मचा कोहराम-
गोरखपुर-कैम्पियरगंज-थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में परिजनों की डांट के बाद से घर से निकली17 वर्षीया छात्रा की कैम्पियरगंज पुलिस ने मोदीगंज कलान नाले से शव बरामद किया है। आशंका है कि छात्रा ने खुदकुशी कर जान दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।
राजपुर गांव के सब्जी मंडी के समीप के एक युवक का बार-बार फोन आने से परेशान घर वालों ने डांटने से नाराज़ होकर मोहम्मद नुरूलेन की 17 वर्षीया पुत्री आफरीन बुधवार को रात 3 बजे घर से परिवार को बिना बताए कही चली गई थी-
परिवारजनों के काफ़ी खोजबीन कर रहे थे परिवार में एक भाई के बीच सबसे छोटी थी। जंगल बब्बन के एक कन्या इंटर कालेज की कक्षा 9 में पढ़ाई कर रही थी-
रफ्तार इंडिया न्यूज सम्वाददाता द्वारा कैम्पिरगंज एसओ से पूछे इस पूरी घटना के बारे में पूछे जाने पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा कलान नाले में अज्ञात लाश सूचना मिलते ही कैम्पियरगंज पुलिस मौक़े पर पहुँचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है और छात्रा के मोबाईल का पड़ताल कर दोषियों के ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-