रंगों की होली खेल नदी में नहाने गए युवक की रोहिन नदी में डूबने से मृत्यु- गया
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-मुजुरी-पनियरा-महराजगंज-
पनियरा-थाना क्षेत्र के मुजुरी निवासी महेंद्र पुत्र सूरजमधेशिया-तक़रीबन 16 वर्ष शनिवार को आज रोहिणी नदी भौराबरी में रंगों की होली खेलकर तमाम दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया था कि अचानक नदी में नहाते-नहाते गहरे पानी मे जाने से डूबकर महेंद्र पुत्र सूरज की मृत्यु हो गई-
घटना की जानकारी पाते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर सूरज के मृत शरीर को लेकर एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया वही मुजूरी पुलिस से हमारे संवाददाता द्वारा पूछा गया तो चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रंगों की होली खेलने के बाद अपने दोस्तों के साथ सूरज नदी में नहाने गया था जिससे नदी में डूब कर उसकी मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही मुजूरी पुलिस मौके पर पहुंची जहां परिवार वालों ने शव को पुलिस को देने से मना करते हुए ईलाज कराने के लिए इधर-उधर जाने की बात कहने लगे- इस पूरे मामले में अभी तक किसी पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं मिलने की वजह से अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है अगर लिखित तहरीर मामले में मिलता है तो जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-मुजुरी-पनियरा-महराजगंज-