पनियरा के रहसूगुरु धाम में 2 अप्रैल को होगा कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा
पनियारा के रहसू गुरु धाम में 2 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ होगा । साथ ही 8अप्रैल को राम जानकी मूर्ति का स्थापना भी किया जाएगा
आपको बता दें पनियारा के रहसू गुरुधाम में सातवीं बार यज्ञ का आयोजन किया गया है जो 2 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा और साथ ही 8 तारीख को राम जानकी मूर्ति का स्थापना भी किया जाएगा जिसको लेकर स्थानीय भक्तों में काफी उत्साह है तो वही राम जानकी मंदिर की स्थापना को लेकर भक्तों में नई खुशी देखने को मिल रही है वही पनियरा क्षेत्र के दूर-दूर से आ रहे भक्तों ने सहयोग देकर यज्ञ को रहसुगुरू धाम में संचालित करवाने में मदद कर रहे हैं।
यज्ञ कमेटी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों से अपील किया की अपना सहयोग देकर बाबा रहसूगुरु धाम में यज्ञ करवाने में सहयोग करे
रहसुगुरू धाम में दो तारिख को कलश यात्रा के साथ यज्ञ आरम्भ होगा जो नौ दिनों तक चलता रहेगा और 8 अप्रैल को रहसुगुरू धाम में राम जानकी मूर्ति के साथ पनियरा के विभिन्न जगहों पर भ्रमण भी किया जाएगा जिसको लेकर पनियरा के आस पास के क्षेत्रों में लोगों में काफी उत्साह है