बैंक सामंजस्य बनाकर लाभार्थियों को उपलब्ध कराएं ऋण-सीडीओ-
1 min read![](https://i0.wp.com/www.raftaarindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220324-WA0118.jpg?fit=1024%2C512&ssl=1)
बैंक सामंजस्य बनाकर लाभार्थियों को उपलब्ध कराएं ऋण- सीडीओ-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्युरो रिपोर्ट-गोरखपुर-
गोरखपुर। विकास भवन सभागार में सीडीओ इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बैंकों को सरकारी विभागों के साथ समन्यवय बनाने के
लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया डीएलआरसी की बैठक में उन्होंने बैंक प्रायोजित योजनाओं का लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करने को कहा लीड बैंक अधिकारी व आरबीआई लखनऊ से आए हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि बैंक और विभागीय अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाते हुये दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करें जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ हर पात्र के पास पहुंच सके इसमें किसी बैंक द्वारा किसी प्रकार की आनाकानी नहीं की जानी चाहिए आसान प्रक्रिया पूर्ण करते हुए लाभार्थियों को लाभ दिया जाए जिससे लाभार्थी लाभान्वित हो कर अपने कार्यों को आसान तरीके से पूर्ण करने में कामयाब हो सके यह तभी संभव होगा जब पात्र लाभार्थियों को संबंधित बैंक आसान तरीके से लाभान्वित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराएंगे अमूमन देखा जाता है कि संबंधित बैंक लाभांश देने में आनाकानी करते हैं और लाभार्थी को समय पर लाभ नहीं मिल पाता है और लाभार्थी बैंकों का इधर-उधर चक्कर लगाने में अपना समय बर्बाद कर देता है बैंक लाभार्थियों को बेवजह परेशान न करें उनको आसान तरीके से ऋण उपलब्ध कराएं जिससे सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके और लाभार्थी लाभान्वित हो सके।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-