मारपीट में घायल युवक की मौत,आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल-
1 min read रफ्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पिगंज-गोरखपुर-
रिपोर्ट-दयाराम सहानी-
कैम्पियरगंज में मारपीट मामले में कार्रवाई:19 मार्च को मारपीट में घायल युवक की हो गई थी मौत,आरोपी को जेल-
कैम्पियरगंज में हुई मारपीट मामले में घायल अनुसूचित जाति के युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज राजेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी धनहिया रेलवे क्रासिंग के पास से श्यामनरायन साहनी पुत्र परसन सहानी निवासी बसन्तपुर टोला मफिया थाना कैम्पियरगंज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
नगर पंचायत के बसंतपुर में बीते 19 मार्च को मारपीट में घायल 18 वर्षीय अजय कुमार की लखनऊ के निजी हास्पिटल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी थी। इसके बाद पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था साथ ही मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा को भी शामिल कर लिया।
कैम्पियरगंज के बसंतपुर में 19 मार्च को ओमप्रकाश का पुत्र 18 वर्षीय अजय कुमार का गांव में विवाद हो गया। श्यामनरायन ने पटरे से ओमप्रकाश के सिर पर वार कर दिया। जिससे ओमप्रकाश घायल हो गया। परिजन घायल को सीएचसी ले गये। जहां डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था,मेडिकल कालेज से केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन केजीएमसी ने भर्ती नहीं लिया। तो परिजनों ने एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। मंगलवार को इलाज के दौरान अजय कुमार की मौत हो गयी।
मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक के साथ ही उपनिरिक्षक सुरेश कुमार यादव,राकेश कुमार सिंह एवं कांस्टेबल एकांश सिंह शामिल रहेरफ्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पिगंज-गोरखपुर-