मारने-पीटने से महिला के गर्भपात के मामले में फ़रार चल रहे वांछित अपराधी को पनियरा पुलिस ने दबोचा-
1 min readमहराजगंज-रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-
महिला को बेरहमी से मारने-पीटने वाले फ़रार अपराधी को पनियरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल-
महराजगंज-पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक निवेशकटियार के कुशल मार्गदर्शन में पदाधिकारी एवं सीओ सदर के नेतृत्व में पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह के साथ मिलकर पनियरा पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर तकरीबन छः महीने फ़रार चल रहे अभियुक्त को पनियरा पुलिस की संयुक्त टीम ने आज बुद्धवार मुजुरी क़स्बे से गिरफ्तार कर लिया.
प्रतिमात्मक फ़ाइल फ़ोटो.
आपको बताते चलें कि ग्रामसभा गिरगिटिया निवासी गोविंद पुत्र रामाज्ञा निषाद ने बीते छः महीने पहले ग्राम सभा में एक परिवार से तीन भाइयों एवं परिवार सहित मिलकर थोड़ी सी बात पर घर के बगल में रह रहे एक परिवार के महिला को बेरहमी से मारने-पिटने से महिला के गर्भ में पल रहे तक़रीबन छः महीने के(माशुम चिराग)का गर्भपात हो गया था-
गर्भपात हो जाने के सम्बन्ध में क़ानूनी धाराओं में निरुद्ध किया गया-
आपराधिक धारा.186/21313/323/504-
के तहत निरूद्ध कर जेल भेज दिया गया-
गिरफ्तारी का स्थान कौआठोर तिराहा थाना पनियरा महराजगंज-
दिनांक-30/03/2022
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह
2.उ.नि.इम्तियाजअहमद-
3.उनिरिक्षक संजय यादव-
हेड का.सोनू यादव-
4.का.रवि प्रकाश सिंह-
इस पूरे मामले में दो भाइयों की पहले ही सजा हो गई है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-