जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने ऊपर षड्यंत्र कर फसाने का लगाया आरोप-
1 min read
जनहित किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन-
रफ्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
महराजगंज-ब्यूरो रिपोर्ट-वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार गणेश कुमार महराजगंज-
महराजगंज।जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर चौरसिया को फर्जी षड्यंत्र के तहद फसाया जा रहा है।जिस समय की घटना बताई जा रही है उस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास वहाँ मौजूद ही नही थे।उन्होंने कहा कि अगर लोगो को विश्वास नही है तो वो वेझिझक उनके नम्बर को ट्रेस करा लें सच्चाई सामने आ जायेगी।24 फरवरी को अरुण पुत्र अशोक ग्राम बागापार थाना कोतवाली थाना महराजगंज में धारा 363,120B,504,506 के तहद मुकदमा पंजीकृत किया गया था।राजनीतिक कारणों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसमें फसाया जा रहा है जो सरा-सर गलत है।इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जनहित किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष विन्द्रेश चौरसिया ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन सौंपा-
इन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर निष्पक्ष जांच नही हुई तो पार्टी कमिश्नर के यहाँ गोरखपुर में बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होगी एवं सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-अनन्दगर-महराजगंज-