ज़बरन ज़मीन कब्जाने को लेकर अनुसूचित जाति के महिला को दबंग व्यक्ति द्वारा मारने-पीटने का मामला आया प्रकाश में-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज-
रिपोर्ट-वरिष्ठ अधिवक्ता,पत्रकार गणेश कुमार-महराजगंज-
महिला न व्यक्तियों के ऊपर लगाई गंभीर आरोप-
अनुसूचित जाति के महिला को गांव के ही दबंग व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज जिंदा फूंक देने की धमकी देते हुए बुरी तरह पीटा-
जिसको पीड़िता आज शुक्रवार को महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता से दबंग व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई है-
आपको बताते चलें कि बीते 28/03/22 को समय तकरीबन 4:00 के बीच पीड़िता द्वारा बताया गया कि गांव के दक्षिण में हाडौरी की जमीन खाली है जिसको हरिजन बस्ती के लोग अपना छोटा मोटा कार्यक्रम जैसे शादी-विवाह सार्वजनिक तौर पर करते रहते हैं.
जिसको उक्त व्यक्तियों द्वारा हाडौरी की जमीन हड़पने की नीयत से ग्रामसभा के ही सीताराम पुत्र रामप्रसादी व दुखी पुत्र रामप्रसादी व संजय पुत्र दुखी दिनेश पुत्र दुखी व उमेश पुत्र सीताराम व उनके साथ रिश्तेदारों द्वारा व अन्य व्यक्ति द्वारा तकरीबन 20 की संख्या में लोग जुट कर लाठी-डंडा व तमंचा के साथ जबरन जमीन पर पक्का बाउंड्रीवाल निर्माण करने लगे.
जमीन पर पीड़िता के अवैध निर्माण कार्य बंद करने के लिए मना करने पर पीड़िता को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दबंग व्यक्तियों ने कहा कि भाग जाओ नहीं तो तुम्हें जिंदा ही जलाकर मार देंगे और बाकी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल की चक्की जीवन भर पीसवाएंगे.
अगर तुम इसी तरह बार-बार निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करोगी तो पूरे गांव में आग लगवा दूंगा कहते हुए इसी बात पर दुखी ने ललकारते हुए कहा कि”लातो के भूत बातों से नही मानते”इसी बात पर उक्त लोग उमेश,संजय,दिनेश,सीताराम ने हमला बोल दिया जिसमें हम प्रार्थिनी सहित राजेश पुत्र भागीरथी,राजेश पुत्र मोतीलाल,बृजेंद्र पुत्र दुर्जन,गणेश शंकर पुत्र विश्वनाथ,लालबचन पुत्र भागीरथी व चंद्रभान पुत्र महादेव,जगदीश पुत्र रामप्रीत व महेश पुत्र छोटेलाल को दौड़ा-दौड़ा कर घर तक घसीट-घसीट कर मारते-पीटते रहे इस वाक्या को देखकर गांव की कुछ महिलाओं ने बीच बचाव में करने आई पवित्रा देवी पत्नी चंद्रभान,मीना पत्नी मोतीलाल,बिकना देवी पत्नी दुर्जन एवं अन्य महिलाओं के बीच बचाव करने पहुंची तो उनको भी मरते-पीटते गाली गलौज करते हुए दबंगो ने भगा दिया.
जिससे सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिसकी सूचना चौकी प्रभारी को दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई.
पीड़िता द्वारा डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया एवं उक्त लोगों के प्रभाव से पुलिस अपना कानूनी कार्रवाई करने में असफल रही है.
दबंग व्यक्ति सत्ता में अपनी ऊंची राजनीतिक पहुंच बताकर जमीन पर कब्ज़ा जबरन करना चाह रहा है.दबंग व्यक्ति के भय से कोई उसके खिलाफ़ गवाही देने के लिए सामने नही आना चाह रहा है-
दबंग व्यक्ति के सत्ता में ऊंची पहुँच के नाते शासन-प्रशासन भी उस व्यक्ति के खिलाफ कोई पुलिसिया कार्यवाई करने से कतरा रही है-
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता किस तरह से क़ानूनी कार्यवाही करते हैं या नही-
क्या पीड़िता को महराजगंज पुलिस व्यक्ति के ऊपर आरोपों की जांच कर कार्यवाही कर पीड़िता को न्याय दिलाने में शक्षम होतीया नही-?
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-