गोरखनाथ में सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने वाला,14 दिन के लिए-पुलिस रिमांड पर-एडीजी-प्रशांत कुमार-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरो रिपोर्ट-गोरखपुर-
सिपाहियों को 5 लाख इनाम,14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी मुर्तजा
यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि रविवार शाम करीब सात बजे गोरखनाथ थाने के गेट नंबर-1 के पास एक व्यक्ति ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया-
यूपी के गोरखपुर में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में हमले की फिराक में अंदर घुसने की नाकाम कोशिश करने वाले अहमद मुर्तजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मुर्तजा ने पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला किया था। वहीं सोमवार को मुर्तजा को एसीजेएफ फर्स्ट की अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक मुर्तजा के पास से लैपटाप, पैन कार्ड और विमान का टिकट भी बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में अहमद मुर्तजा बार-बार कहता रहा कि मैं चाहता हूं कि मुझे कोई गोली मार दे। बता दें कि इस मामले की जांच को यूपी एटीएस को सौंपी गयी है।
यूपी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसको लेकर जानकारी दी कि रविवार शाम करीब सात बजे गोरखनाथ थाने के गेट नंबर-1 के पास एक व्यक्ति ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और धार्मिक नारे भी लगाए। इस हमले में 2 सिपाही घायल हुए थे।
प्रशांत कुशार ने कहा कि इस मामले की विवेचना अभी शुरुआती स्तर पर है। मामले में 61/22 धारदार हथियार को लेकर अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। शासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई है। तैनाती बढ़ाने की स्वीकृति दी गई है।
प्रशांत कुमार ने बताया कि इसमें सभी एजेंसियों की मदद ली जाएगी। पता लगाया जायेगा कि इस शख्स ने कहां-कहां की यात्राएं की हैं। ऐसे में तमाम मुद्दे हैं, जिसपर एटीएस जांच करेगी। इसके अलावा NIA और IB भी इस मामले में जांच करेगी।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-