प्रेमिका को ससुराल से प्रेमी युवक ने आधी रात को लेकर हुआ फ़रार-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज-
ब्युरो रिपोर्ट-महराजगंज-
प्रेम जाल में फंसाकर नवविवाहित युवती को प्रेमी ने हरियाणा हुआ था लेकर फरार.
3 हफ्ते से परिजनों एवं पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन था जारी-
3हफ़्ते बाद मोबाईल लोकेशन के जरिए हरियाणा में होने का लोकेशन मिला-
पुलिस लोकेशन के जरिए परिजनों ने हरियाणा पहुँचकर प्रेमिका व प्रेमी को पकड़कर हरियाणा पुलिस को किया सूचित-
आपको बताते चलें कि कोल्हूई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती को प्रेमी द्वारा नशीली पदार्थ खिलाकर प्रेमी युवक द्वारा नवविवाहित युवती को हरियाणा लेकर जाने का आरोप लगाते हुए युवती ने थाने में तहरीर दर्ज कराई.
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर युवती को डॉक्टरी परीक्षण करने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगे-
पूछताछ करने पर पता चला कि युवती व युवक एक ही बिरादरी के हैं बीते तीन 3 हफ्ते पहले ही कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव से नवविवाहिता उसके मायके से मोबाइल द्वारा बातचीत कर लड़के ने बहला-फुसलाकर ससुराल से आधी रात को लेकर फरार हो गया था.
ससुराल के लोगों ने 3 हफ्ते तक खोजबीन करते रहे-
पुलिस द्वारा मोबाईल लोकेशन ट्रेस करने के बाद युवक का लोकेश हरियाणा मिला.जिसकी सूचना परिजन को दिया गया-
सूचना मिलते ही परिजन हरियाणा रवाना हो गए हरियाणा भिवानी शहर में होने की सूचना मिली जहां परिजनों के पहुंचने पर मौके पर प्रेमी युवती व युवक को पाते ही परिजनों ने हरियाणा पुलिस को मदद के लिए गुहार लगाई- हरियाणा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक/युवती को कब्जे में लेकर कोल्हूई पुलिस को सूचित किया.
सूचना पाने के बाद कोल्हूई पुलिस द्वारा हरियाणा पहुंचकर प्रेमी व प्रेमिका को कोल्हुई थाने ले आई.
इस संबंध में युवती के मीले तहरीर के हिसाब से कोल्हुई थाना प्रभारी द्वारा धारा 342,363,328,376 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपीत व्यक्ति श्री प्रकाश यादव पुत्र राजेंद्र यादव ग्राम पिपरा परसौनी से कड़ी पूछ-ताछ कर रही है-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-