छात्रावास से सटे पीएम हाउस को हटाने को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज
ब्युरो-वरिष्ठ अधिवक्ता/पत्रकार गणेश कुमार-महराजगंज–
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छात्रावास के बगल में पोस्टमार्टम हाउस के विरोध में छात्रों ने खोला मोर्चा-
रफ्तार इंडिया न्यूज सम्वाददाता से छात्रों ने बताया कि.मानवता शर्मसार हो गई है जच्चा-बच्चा वार्ड भी है-
महिला अस्पताल,डायलिसिस सेंटर,ब्लड बैंक के बीचो-बीच छात्रावास से सटे पीएम हाउस जान-बूझकर डॉ.एके राय ने बनवा दिया जबकि कई बार उनको लिखित पत्रों के माध्यम सीएमओ एके राय एवं डीएम को भी शिकायती पत्रों माध्यम से पोस्टमार्टम हाउस को छात्रावास को दूर बनाने की अपील की किया गया लेकिन डीएम साहब एवं सीएमओ डॉ एके.राय के ऊपर कोई असर नही हुआ-
पूरा मामला-रफ्तार इंडिया न्यूज़-
डॉ.भीमराव अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने आज शनिवार को छात्रावास के सटे चीरघर बनाने से लेकर नाराज छात्रों ने जिला अस्पताल पर आए पीएम के लिए शव को पोस्टमार्डम करने से रोक कर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन जाहिर किया छात्रों ने बताया कि छात्रावास के सटे पोस्टमार्टम हाल बनाने से अगल-बगल के मरीजों एवं छात्रों के बीच इंफेक्शन एवं डर का माहौल व्याप्त है जिसको लेकर आज छात्रों ने शांति प्रदर्शन किया एवं शासन प्रशासन से गुहार लगाया कि छात्रावास के बगल में पोस्टमार्टम हाउस को हटाकर कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए.
वही मौके पर पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन को शांत कराया-
वही इस मामले में हमारे सम्वाददाता द्वारा से दूरभाष के माद्यम से सीएमओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अब जो बनना है वह तो बन गया-
अब कोई आदेश पीएम हाउस को हटाने का आएगा तो हटाया दिया जाएगा-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-