श्यामदेउरवा-युवक की हत्या के मामले में महिला समेत दो को पुलिस ने भेजा जेल-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-ब्यूरो रिपोर्ट-महराजगंज-
युवक की हत्या के मामले में महिला समेत दो को जेल
रफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-मंगलपुर:श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सुमेरगढ़ में सोमवार की शाम घर में घुसकर युवक की पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें अदालत ले जाया गया,जहां से जेल भेज दिया गया।
सोमवार की दोपहर में देसी शराब की दुकान पर शराब पीने के दौरान सुभाष व टीपू उर्फ रामदुलारे में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। उसी दिन शाम को आरोपितों ने लाठी-डंडा से लैस होकर सुभाष के घर में घुसकर मारपीट की,जिसमें सुभाष की मृत्यु हो गई। तहरीर के आधार पर छह लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। वहीं घटना के कुछ देर बाद एक महिला को गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपित टीपू उर्फ रामदुलारे को गुरुवार की दोपहर में मंगलपुर में चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार कर किया गया।
प्रभारी थानाध्यक्ष ध्यान सिंह चौहान ने बताया कि टीपू और रमावती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-श्यामदेउरवा-महराजगंज-