बालिकाओं को एण्टी रोमियो अभियान व यातायात के नियम से किया गया प्रशिक्षित-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
बालिकाओं को एण्टी रोमियो अभियान व यातायात के नियम से किया गया प्रशिक्षित-
महराजगंज-पनियरा प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे एण्टी रोमियो अभियान तथा यातायात माह के चौथे सप्ताह में यातायात के नियमों से नगर पंचायत स्थित पनियरा इण्टर कालेज(मन्नान खॉ विद्यालय)में शुक्रवार को चौकी इंचार्ज पनियरा मो.इस्माइल खॉ,एण्टी रोमियो टीम की सदस्य महिला का.पूनम रानी,पूजा तिवारी व का.रामानुज ने लगभग 200 छात्राओं को उचक्को,लफंगों से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए उप निरीक्षक मो. इस्माइल खॉ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक सराहनीय पहल की गयी है। बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने के समय या कहीं भी रास्ते में उचक्के, लफंगे छेड़छाड़ का प्रयास करें या बाइक आगे-पीछे लेकर दौड़ाना, साइड से अचानक रोकना, सीटी बजाने आदि की कोई हरकत करता है तो तत्काल 1090 पर फोन करें, तुरन्त पुलिस सहायता मिलेगी। साथ ही ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। सम्बंधित लड़कियों को थाने या पुलिस का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उनके मान-सम्मान की रक्षा की जायेगी। वहीं पर घरेलू हिंसा पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि घरेलू हिंसा होने पर 181 पर डायल कर सूचना दें तत्काल पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी। वहीं पर आपात स्थित में पुलिस अधीक्षक का नम्बर 9454400296, अपर पुलिस अधीक्षक का नम्बर 9454401097.सी.ओ. सदर का नम्बर 9454401423 व प्रभारी निरीक्षक थाना पनियरा का सीयूजी नम्बर 9454403906 व जिला कण्ट्रोल रूम का नम्बर 9454417468 तथा स्वयं मो.इस्माइल खाँ चौकी इंचार्ज पनियरा ने अपना नम्बर 9559587296 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,आपात काल में 112,नम्बर 1098,साइबर अपराध पर 1930 पर डायल करने को कहा। दुर्घटना आपात काल में 108,चाइल्ड हेल्प लाइन का 1098 तथा साइबर अपराध पर 1930नम्बर डायल करने को कहा.
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाये गये अभियान की प्रशंसा किया और सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।