इलेक्ट्रिक बस डिपो के कंट्रोल रूम में मिलेगी किन्नरों को नौकरी-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों-रिपोर्ट-गोरखपुर-
इलेक्ट्रिक बस डिपो के कंट्रोल रूम में काम करने के लिए किन्नरों ने साक्षात्कार दिया। तीन किन्नरों का नाम भी फाइनल कर लिया गया है। किन्नरों को अपना प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा गया है।
इलेक्ट्रिक बस डिपो के कंट्रोल रूम में मिलेगी नौकरी-
नगर निगम किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में ले आने के लिए लगातार काम कर रहा है। किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी उर्फ किरन बाबा ने इलेक्ट्रिक बस डिपो के प्रबंधक केके मिश्र से मुलाकात कर किन्नरों को नौकरी पर रखने के लिए बात की थी। केके मिश्र ने नगर आयुक्त अविनाश सिंह से बात की तो किन्नरों को कंट्रोल रूम में नौकरी देने पर सहमति बन गई। केके मिश्र की पहल पर इलेक्ट्रिक बस डिपो में किन्नरों का साक्षात्कार हुआ। किरन बाबा किन्नरों को लेकर पहुंचीं। केके मिश्र ने बताया कि किन्नर नौकरी को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि सभी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
कनकेश्वरी नंद गिरी उर्फ किरन बाबा ने कहा कि किन्नरों में तेजी से जागरूकता बढ़ रही है। सभी किन्नर शिक्षा का महत्व समझने लगे हैं। किन्नर समाज के कई युवा उ’च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब प्रदेश सरकार ने किन्नर कल्याण बोर्ड बनाकर किन्नरों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में बड़ी पहल की है। किन्नरों को बताया जा रहा है कि वह नाचना-गाना और नेग का चक्कर छोड़कर नौकरी करें और समाज की मुख्य धारा में शामिल हों। कहा कि साक्षात्कार देने वाले किन्नर नौकरी करने के लिए तैयार हैं।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-