नदी में छलांग लगाकर जान देने वाली युवती की पहचान गुड़िया पुत्री तीजू के रूप में हुई-
1 min read
ब्रेकिंग-न्यूज़-कैम्पियरगंज-महराजगंज-
कैम्पियरगंज के भौंराबारी पुल के नीचे नदी से बरामद युवती के शव की गुड़िया पुत्री तीजू के रूप में हुई शिनाख्त-
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के भौंराबारी स्थित बनें रोहिन नदी के पुल से नदी में छलांग लगाकर जान देने वाली युवती की पहचान पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी बाजार के रामनगर गांव के पासी टोला निवासी गुड़िया पुत्री तीजू के रूप में हुई है।वह कल सुबह घर से निकली थी और रोहिन नदी में उसकी लाश मिली थी-
घटना की जानकारी होते ही कैम्पियरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर कर मामले की जानकारी करने में जुट गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना से पहले युवती एवं युवक के साथ रोहिन नदी पुल पर बाइक से आयी थी और दोनों किनारे रेलिंग पर सेल्फी पोज भी लिए थे और कुछ देर बाद युवती गुड़िया के नदी में छलांग की खबर मिली तो युवक वहां से गायब हो गया था।
कुछ लोगों ने इस घटना को आत्महत्या की वजह हत्या की संभावना जता रहे हैं। क्योंकि युवती को अकेले पुल से नीचे कूदने से पहले सेल्फी और फिर युवक का घटना स्थल से गायब हो जाना अत्यंत संदेहास्पद है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है वह दोनों पहलुओं पर फोकस कर रही है। जांच के बाद मामले की असलियत सामने आएगी ।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-