महराजगंज-पनियरा-ट्रक की चपेट में आने से व्यकि की दर्दनाक मौत-परिवार में मचा कोहराम-
1 min read
महराजगंज-पनियरा-
रिपोर्ट-गुरुचरण प्रजापति-सहयोगी मुजुरी गांगी प्रतिनिधि-अजय चौरशिया-
महराजगंज-पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजुरी चौकी अंतर्गत तकरीबन 100 मीटर पहले मुजुरी पुल के पास अज्ञात ट्रक ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
पनियरा एवं मुजुरी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खबर लिखे जाने तक व्यक्ति के मरने की ठोस वज़ह सामने नही आई है-
वही पनियरा थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि व्यक्ति देवीपुर का रहने वाला है.अपने किसी निजी काम से मुजुरी आया हुआ था की अचानक ट्रक के चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है और तथ्य सामने आने के बाद आगे क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-