क्षय रोगियों को बांटा गया पौष्टिक आहार-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरो रिपोर्ट-गोरखपुर-
क्षय रोगियों को बांटा गया पौष्टिक आहार-
गोरखपुर ।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश व मार्ग दर्शन से शनिवार को विभिन्न ब्लॉक से आए हुए क्षय रोगियों को अक्षय पात्र फाउंडेशन की तरफ से पौष्टिक आहार वितरण किया गया ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा द्वारा विकास भवन सभागार में 90 क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि समय से क्षय रोगियों को दवा व पोषण आहार की अति आवश्यकता होती है जिससे शरीर की क्षय रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े एवं इलाज हो सके ।
रोगियों को इलाज के दौरान ₹500 प्रतिमाह नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत डायरेक्ट बेनिफिशरी ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भेजा जाता है ।
प्रदेश की राजपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा अनवरत क्षय रोगियों को गोद लिया जा रहा है ।
गोद लेने वाले अधिकारियों व स्वयं सेवी संस्था नियमित रोगियों के संपर्क में रहते हैं तथा बेहतर उपचार तथा पोषण हेतु प्रेरित एवं मार्गदर्शन करते रहते हैं ।क्षय रोगियों को प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रोटीन रिच डाइट दिया जाता है ।
इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन के जिला समन्वयक राजीव यादव,जिला क्षय रोग विभाग से धर्मवीर प्रताप सिंह, के0के0 शुक्ला,ए0एन0मिश्रा,पाली ब्लॉक से जे0के0यादव, पिपरौली ब्लॉक से रत्नेश श्रीवास्तव,पिपराइच ब्लॉक से संजय सिन्हा,खोराबार ब्लाक से राजेश यादव चरगावां ब्लॉक से मनीष तिवारी एवं केशव धर दुबे,मिर्ज़ा आफताब बेग आदि उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-