तिलक कार्यक्रम की रात पिता की दर्दनाक मौत से परिवार में पसरा मातम-
1 min readकलेजे पर पत्थर रख नात-रिस्तेदारों ने गांव वालों ने की सूझबूझ से सम्पन्न कराया बिटिया का तिलक कार्यक्रम-
तिलक वाली रात को ही पिता के मौत की सूचना पर परिवार में मातम की चादर ओढ़ तिलक कार्यक्रम को भी करवाना सम्पन्न-
रफ्तार हिंदी न्यूज़ पनियरा महाराजगंज- आपको बताते चलें कि वीते5मई 2022को पनियरा थाना क्षेत्र के गांगी बाजार स्थित 50 वर्षीय राजेंद्र निषाद की छोटी बिटिया की शादी 11 मई 2022को होना सुनिश्चित हुआ था एवं तिलक समारोह 5 मई को होना सुनिश्चित हुआ था-
तिलक समारोह में बृहस्पतिवार को तड़के सुबह किसी सामान की खरीददारी के लिए पिता राजेंद्र निषाद साइकिल से मार्केट की तरफ निकले काफी देर होने के बाद परिवार वालों ने राजेंद्र की खोजबीन करनी शुरू कर दी और रात भी हो गई अभी तक राजेंद्र घर पर नहीं लौट कर आया था तिलक समारोह के चंद घंटे बाद परिवार को सूचना मिली कि राजेन्द्र की लाश नदी में तैर रही है-
राजेन्द्र की मौत की सूचना पर खुशी का माहौल पल भर में गम में तब्दील हो गया और परिवार वालों ने कलेजे पर पत्थर रख तिलक समारोह को भी करवाना जरूरी था,
गांव व रिश्तेदारों की सूझबूझ से तिलक समारोह को संपन्न कराया गया यह दृश्य देखकर गांव और नात-रिश्तेदारों के आंखें नम हो गई इस वाक्या को परिवार व रिश्तेदार कभी भूल नहीं पाएंगे बिटिया की डोली की जगह जहां पति की अर्थी उठी हो,ग्रामीणों के मुताबिक राजेंद्र की मौत,हत्या की आशंका गांव वाले जता रहे हैं-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-