पत्रकार को रास्ते में रोकर जान से मारने की धमकी-एसपी ने दिए जांच के आदेश-
1 min readआनन्दनगर फरेंदा-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
रास्ते में रोककर पत्रकार को जान से मारने की धमकी,एसपी से शिकायत-
महरजगंज:महराजगंज जिले के फरेंदा में पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है।इसकी शिकायत पत्रकार ने एसपी से की है। राहुल पांडे फरेंदा थाना क्षेत्र के निवासी हैं।राहुल को लगातार कई दिनों से ओंकार नाथ पांडे उर्फ बंटी पांडे पुत्र राम सुरेश पांडे द्वारा जान से मारने तथा देख लेने की धमकी दी जा रही थी।राहुल इस मामले को हमेशा अनदेखा कर दे रहे थे।लेकिन जब राहुल कल 10 मई को शाम तक़रीबन 6:00 बजे अपने घर से चौराहे के तरफ जा रहे थे तब रास्ते में उन्हें रोककर गांव के ही ओंकार नाथ पांडे उर्फ बंटी पांडे ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकारिता भुला देने व हमको और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था।रफ़्तार इंडिया न्यूज़ सम्वाददाता से राहुल ने बताया कि मेरा परिवार काफी दिनों से सदमे में है।अगर मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई दुर्घटना घटती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी गांव के ही ओंकार नाथ पांडे उर्फ बंटी पांडे की होगी। राहुल ने इस घटना का प्रार्थना पत्र कोतवाली फरेंदा एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है।
वहीं पत्रकार साथियों ने मामले को लेकर कहा की पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है। इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और पत्रकार के परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए-
वही इस पूरे मामले में महराजगंज-एसपी से रफ़्तार इंडिया न्यूज़ सम्वाददाता द्वारा दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करवा कर कड़ी क़ानूनी कार्यवाही किया जाएगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-