पनियरा में सड़क किनारे अतिक्रमण बन रहे दुर्घटना के कारण
1 min readमहाराजगंज की नगर पंचायत पनियारा में दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण दुर्घटना के कारण होते जा रहे हैं बता दे नगर पंचायत में मुख्य रोड के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण देखने को मिलता है सड़क किनारे बने नालियों को तो कुछ दुकानदारों ने कब्जा किया ही है नालियों से कई फीट सड़क पर चढ़कर भी कब्जा किया है अक्सर मुख्य रोड पर चलने वाले लोगों को सड़क का अंदाजा नहीं लग पाता कि सड़क कहां पतला है और कहां चौड़ा है जिसके कारण राहगीर और ग्राहकों को आने और जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही ग्राहकों द्वारा सड़कों पर ही अक्सर गाड़ियां खड़ा करते हुए देखी जाती हैं पनियारा की मेन मार्केट नहर चौराहा से लेकर मंगरहिया बाजार तक जो पनियरा का मुख्य मार्केट है यहां रास्ते के दोनों तरफ राहगीरों की गाड़ियां एवं दुकानदारों का अतिक्रमण देखने को मिलता है
जिससे आम लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और अक्सर दुर्घटना जैसे हालात बनी रहती है कहने के लिए तो पनियरा को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है लेकिन पनियरा में सड़कों पर खड़ी गाड़ियां दुकानदारों का अतिक्रमण नगर पंचायत के शोभा को बेकार कर रहा है बता दे आए दिन नगर पंचायत में अक्सर एक्सीडेंट देखे जा रहे हैं और हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती है फिर भी जिम्मेदार लोग मौन हैं