महराजगंज-सड़क सुरक्षा माह का किया गया शुभारंभ-
1 min readमहराजगंज ब्यूरो-गणेश प्रसाद अधिवक्ता/पत्रकार,महराजगंज-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज-जिला अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार एवं एसपी डॉक्टर कौस्तुभ के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया।
सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन पर आज मेन चौराहा महराजगंज में जिलाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार एवं पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश में सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई।
जिसमें एनसीसी के भी अभ्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं नगर पुलिस ट्रैफिक पुलिस सहित नगर वासियों ने भी सड़क सुरक्षा यातायात को सुरक्षित बनाए रखने के लिए शपथ लिया।
जिलाअधिकारी महराजगंज ने बताया कि सड़क पर हमेशा बाई ओर चलें। स्टॉप लाइन पर रुके व जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें। जिलाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग हमेशा करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
वहीं पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने कहा कि सिग्नल पर लाल बत्ती देखकर रुके एवं हरी बत्ती देखकर ही सड़क पार करें।
स्कूली बच्चे निर्धारित बस स्टॉप से ही चढ़े एवं उत्तरे उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधानी से आगे बढ़े।
जीएसवीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भी सड़क सुरक्षा यातायात माह में भाग लिया एवं उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं ओवर स्पीडिंग ना करें वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें चलती बस में ना चढ़े और ना ही खिड़की से बाहर सर निकाले।
इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि यह सड़क सुरक्षा यातायात माह 1 महीने तक चलेगा एवं लोगों को जागरुक भी किया। जेपी सिंह ने कहां की सड़क पार करते समय दोनों साइड देख कर ही सड़क पार करें सड़क पर दौड़े ना एवं गलत लेन में ना चले।
टीएसआई राधेश्याम यादव ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना सिर्फ पुलिसकर्मियों की ही जिम्मेदारी नहीं एवं अपनी स्वयं भी लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है राधेश्याम यादव ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश पर आज मुख्य रूप से जिलाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ एवं सीओ सदर महराजगंज कोतवाल रवि राय सहित एनसीसी के स्टूडेंट एवं आम नागरिक सहित मीडिया बंधु ने भी हिस्सा लिया एवं एनसीसी के स्टूडेंट ने आते-जाते राहगीरों को गुलाब का फूल देकर उनको संदेश दिया कि रास्ते में चलते समय बाइक पर हेलमेट का इस्तेमाल करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया। जिससे कि हम और हमारा परिवार दोनों सुरक्षित रहें।