विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सैय्यद अयान शाह का किया सम्मान-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्युरो रिपोर्ट-गोरखपुर-
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सैय्यद अयान शाह का किया सम्मान-
आदमी समाज में दिए जा रहे अपने योगदान ओं की वजह से पहचाना जाता है-सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय*
*वाइल्डलाइफ की दुनिया में फोटोग्राफी बड़ी हिम्मत वाला काम है-ई.मिन्नत गोरखपुरी-
इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य के छोटे पुत्र सैय्यद अयान अली शाह को कैमरा बनाने वाली कंपनी कैनन ने उन्हें विश्व के श्रेष्ठ फोटोग्राफरों में शामिल करते हुए उनकी तीन फोटो अपनी वेबसाइट वह शोरूम पर प्रदर्शित करने के लिए चुना है। इस उपलक्ष में ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह व युवा शायर व समाजसेवी ई. मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर, धरा धाम इंटरनेशनल, भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत गोरखपुर इकाई, गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी, हाजी वजीर वेलफेयर फाउंडेशन, स्वर सागर संस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार अली खान फाउंडेशन, इमामबाड़ा मोतवल्लीआन कमेटी एवं शहर के साहित्यकारों एवं युवा कवियों कवयित्रीयो व समाजसेवियों द्वारा सैय्यद अयान अली शाह को सम्मानित किया गया एवं एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोक गायक राकेश श्रीवास्तव व सुनीता श्रीवास्तव ने गीतों से सबका मन मोह लिया।
काव्य गोष्ठी में मिन्नत गोरखपुरी, कवयित्री एकता उपाध्याय, कवयित्री शाहीन शेख, कवयित्री सौम्या यादव डॉक्टर एहसान अहमद ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा आदमी समाज में दिए जा रहे अपने योगदानओं की वजह से जाना और पहचाना जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर के के पांडेय, शिवेंद्र सिंह, मुख्तार अली खान, विजय श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंजूर आलम, सैय्यद इरशाद अहमद, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद आकिब अंसारी, आसिया सिद्दीकी, प्रशांत पांडेय, मोहम्मद अहमद, शफीक,अयान, इज्जत गोरखपुरी, हाफिज मोहम्मद रिफातुल्लाह, मोहम्मद सिराज सानू, अजमतुल्लाह पप्पू, मोहम्मद फैजान अंसारी, मोहम्मद आजान, पुनीत यादव, नजमा बेगम, आसमा खातून, सोनी खातून, सुधा निषाद, मोहिनी आदि उपस्थित रहे। इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन सैय्यद अदनान फर्रुख अली शाह हौसला अफजाई करने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-