उपजिलाधिकारी के आदेश को नहीं मानती पुरन्दरपुर पुलिस-
1 min read
उपजिलाधिकारी के आदेश को नहीं मानती पुरन्दरपुर पुलिस-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज(राममणी चौरसिया संवाददाता की रिपोर्ट)-महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील क्षेत्र के बढया में
गाटा संख्या 180 राजस्व अभिलेख में खलिहान दर्ज है जिस पर हो रहें अवैध निर्माण को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी फरेन्दा ने रमेश कुमार यादव के प्राथना पत्र पर तहसीलदार फरेन्दा व पुरन्दरपुर पुलिस को निर्देशित किया था कि उक्त गाटा संख्या पर हो रहें अवैध निर्माण कर रहे इन्द्रमन राहुल पुत्र किशोर के द्वारा को तत्काल रोका जाए लेकिन उपजिलाधिकारी फरेन्दा के आदेश को आज तक उक्त अधिकरीयो द्वारा अनुपालन नहीं कराया गया जबकि शासन का निर्देश है कि ताल,पोखरा,नाली व खलिहान के जमीन पर हो रहें अवैध कब्जे को हटवाया जाए । उक्त जमीनी विवाद को पुरन्दरपुर पुलिस सुलझाना मुनासिब नहीं समझ रहीं हैं और विपक्षी का मददगार बन कर किये गए शिकायत को गंभीर बनाकर विपक्षी को प्रश्रय दे रही है और अवैध रुप से हो रहें निर्माण को रोकना मुनासिब नहीं समझ रहीं हैं और उच्चाधिकारियों के आदेश का मखौल उड़ा रहीं हैं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-