व्यापारी एवं नागरिकों के माथे पर अवैध अतिक्रमण को लेकर सनसनी का माहौल-
1 min readव्यापारी एवं नागरिकों के माथे पर अवैध अतिक्रमण को लेकरसनसनी का माहौल-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
कैम्पियरगंज(राममणी चौरसिया संवाददाता की रिपोर्ट)गोरखपुर कैम्पियरगंज नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान में शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों एवं ब्यापारी काफी भयभीत हैं। उनकी माथे पर चिंता की लकीरें खिंची दिखाई पड़ी । अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। वे नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की सीमा क्षेत्र की स्पष्ट स्थिति नहीं होने से परेशान हैं। नागरिकों एवं ब्यापारियो का कहना है कि नगर पंचायत हमारे मकान एवं प्रतिष्ठान को कितने हद तक अवैध मान रहा इसकी कोई गाइडलाइन या नोटिस जारी नहीं किया गया है न तो मौखिक ही बताया गया है, जिससे स्थानीय नागरिक एवं व्यापारी अवैधअतिक्रमण अभियान को लेकर तोड़ फोड़ की आशंका से डरे व सहमे नजर आ रहे हैं । ब्यापारियो का कहना है नगर पंचायत प्रशासन कहीं नाली तो कहीं कुछ और सीमा क्षेत्र बता रहा है वह खुद अवैध अतिक्रमण क्षेत्र की कोई रोड मैप नहीं तैयार किया है केवल अवैध अतिक्रमण को लेकर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दे रहा है और पक्षपाती एवं मुंह देखी कार्रवाई करने में लगा है। चौमुखा के कैम्पियरगंज बस चौराहे से लेकर चौमुखा बनभागलपुर बसन्तपुर सीमा क्षेत्र को टच कर करमैनी जाने वाले मुख्य हाईवे पर अतिक्रमण से प्रतिदिन सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके पीछे सड़क मार्ग के दोनों तरफ से पटरियों पर ब्यवसायियों ने अवैध पक्का निर्माण कर नगर के करमैनी मार्ग को अतिक्रमण कर रखा है जिसका रोड मैप तैयार किया गया है और सभी अवैध रुप से पक्के निर्माण को शीघ्र ही हटाया जाएगा। यही स्थिति चौमुखा नगर पंचायत के अन्दर बाजार मार्ग की पाई गई है । यहां भी पहले रास्ता चौड़े रहे अंदर बाजार के सड़क मार्ग को दस से बारह फिट तक दोनों तरफ से बाजार मार्ग पर अवैध पक्का निर्माण कर मार्ग को बुरी तरह से प्रभावित किया गया है जिससे मुख्य बाजार मार्ग काफी संकरी हो चुकी है जिसके सम्बन्ध में बाजार मार्ग के दोनों तरफ पटरियों से पक्के निर्माण को ध्वस्त कर बाजार मार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त कर सड़क बहाल कर मार्ग को चौड़ीकरण किये जाने का प्लान तैयार किया जा चुका है । नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के प्रशासक/एसडीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में अवैधअतिक्रमण अभियान को लेकर नगर ब्यवसायियों एवं नागरिकों व संभ्रांत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अभियान की पूरी जानकारी दी गई है और फीडबैक एवं सुझाव भी लिए गये है अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर सहयोग की किये जाने की अपील किया गया है और लोगों ने सहयोग देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने में यदि किसी व्यक्ति द्वारा बांधा पहुंचाने की कोशिश किया जायेगा तो उससे सख्ती से प्रशासन पेश आयेगा।
,,रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-