गोरखपुर में माफिया सुधीर सिंह पर कसा शिकंजा,10 करोड़ की सम्पत्ति ज़ब्त-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-सहजनवां-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
गोरखपुर में माफिया सुधीर सिंह पर कसा शिकंजा,पुलिस ने जब्त की 10 करोड़ की सम्पत्ति
गुंडों-माफियाओं के खिलाफ यूपी पुलिस का ऐक्शन जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने गोरखपुर में माफिया और पूर्व विधायक सुधीर सिंह की 10 करोड़ की सम्पत्ति जब्त कर ली है। माफिया के 2 खाते सीज कर दिए गए हैं।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख माफिया सुधीर सिंह पर शिकंजा कसते हुए डीएम ने उसकी 10 करोड़ की संपत्ति को अंतिम रूप से जब्त कर दिया है। सदर और सहजनवा के तहसीलदार ने सुधीर सिंह के दो मकान, जमीन, गाड़ी को कब्जे में लेने के साथ ही चार खाते सीज कर दिए।
पिपरौली ब्लॉक के पूर्व प्रमुख सुधीर पर कुल 38 मुकदमे दर्ज है। उसका नाम जिले के टाप-10 व प्रदेश के माफिया की सूची में है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन चिन्हित माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त कर रहा है। इसी क्रम में सुधीर की दो फार्च्यूनर, शाहपुर के एल्युमिनियम फैक्ट्री व सहजनवा के कालेसर स्थित मकान,तीन बीघा जमीन को जब्त कर लिया है। सुधीर व उसकी पत्नी के नाम से आईसीआईसीआई व एचडीएफसी बैंक में चार खाते हैं,जिसे डीएम ने सीज कर दिया है।
निशाने पर है जिले का एक और माफिया-
प्रशासन के निशाने पर जिले का एक और माफिया है। जिसकी संपत्ति का विवरण तहसील प्रशासन व पुलिस ने जुटा लिया है। टॉप-10 बदमाशों की सूची में शामिल होने के बाद भी अभी तक इस माफिया पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पायी थी। डीएम के निर्देश पर माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-सहजनवां-