घर के बगल में जबरन मुर्गी फार्म का बीट रखने पर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज
पनियरा थाना क्षेत्र के नेवास पोखर गांव के रहने वाले रहने वाले महेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी महाराजगंज से लिखित शिकायत देकर घर के बगल में मुर्गी फार्म व मुर्गी फार्म का बीट हटवाने की मांग की है आपको बता दें पनियरा थाना क्षेत्र के नेवास पोखर गांव में रहने वाले महेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र में लिखा है कि हमारे घर के बगल में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मुर्गी फार्म खोला गया है एवं हमारे घर के सामने मुर्गी फार्म का बीट जबरन रखा जा रहा है जिससे हमारे घर के लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं एवं आसपास गंदगी का माहौल बना हुआ है घर के पास मुर्गी फार्म रहने से वहां पर जीना दुश्वार हो गया है इसलिए मुर्गी फार्म को आबादी से दूर खोला जाए एवं घर के पास मुर्गे का विट ना रखा जाए