साबुन फैक्ट्री में लगी भीषण आग,केमिकल से भरे ड्रम में हुआ भीषण धमाका-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गाजियाबाद-डेस्क-दिल्ली-
गाजियाबाद के बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में एक साबुन की फैक्ट्री में भीषण आग का मामला सामने आया है.रात 12 बजे के करीब दमकल विभाग को सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.आग इतनी भंयकर थी कि पास में बनी दूसरी फैक्ट्री तक इसकी लपटे पहुंचने लगी और आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया.इसी के साथ साबुन बनाने के केमिकल से भरे ड्रम हवा में उछल कर फट गया. 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने का मामला सामने आया.
विस्तार–
बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार देर रात साबुन बनाने की दो फैक्ट्रियों में आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्रियों में रखे केमिकल के ड्रम हवा में उड़कर फटने लगे, जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया। गाजियाबाद के अलावा नोएडा और हापुड़ से आईं दमकल की 35 गाड़ियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया एस्टेट प्लॉट नंबर 18 और 19 में सोरेवाला सोप के नाम से साबुन बनाने की फैक्ट्री हैं।
रफ़्तार इण्डिया न्यूज-दिल्ली डेस्क-समाचार-
शनिवार रात 12 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो आग ने दोनों फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया था। गाजियाबाद जिले की सभी दमकल गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया, लेकिन आग बढ़ती जा रही थी। जिसके चलते हापुड़ और नोएडा से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल की 35 गाड़ियों ने घेराबंदी करते हुए बचाव कार्य शुरू किया। अगल-बगल की फैक्ट्रियों में आग फैलने से बचाते हुए छह घंटे की मशक्कत के बाद दोनों फैक्ट्रियों में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गाजियाबाद-