योग सप्ताह के प्रथम दिन एसडीएम,राजस्व कर्मियों सहित क्षेत्रीय लोगों ने किया योगाभ्यास-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-कैम्पिरगंज-
गोरखपुर कैपियरगंज-गोरखपुर रफ़्तार इंडिया न्यूज़ रिपोर्ट राममणी चौरसिया-
कैम्पिरगंज-नगर पंचायत चौमुख के जे.पी.इण्टर कालेज परिसर में मंगलवार को सुर्योदय एसडीएम पंकज दीक्षित ने अमृत योग सप्ताह की योगाभ्यास किया!
योग सप्ताह के प्रथम दिन राजस्व कर्मियो सहित क्षेत्रीय लोग योगाभ्यास में शामिल हुये एसडीएम पंकज दीक्षित व तहसीलदार नीलम तिवारी ने निरोग के लिए योग के विभिन्न प्रकार से योगाभ्यास कराया एसडीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि योगाभ्यास समारोह एक सप्ताह चलेगा जो 21 जुन को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है-
योगाभ्यास के दौरान सामिल जैसे-अनिरुद्ध लाल, कृपाशंकर,तारा यादव,गिरिजा पाण्डेय,राजेन्द्र लाल,इत्यादि राजस्व कर्मी व सामिल रहे
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पिरगंज-गोरखपुर-