नाबालिग लड़की को भागने वाले अभियुक्त को पनियरा पुलिस ने दबोचा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-पनियरा-महराजगंज-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा-महारजगंज-
पनियरा-थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तेंदुअहिया पोखरा टोला निवासी अभियुक्त संदीप पुत्र अर्जुन निषाद 21 वर्ष को आज बृहस्पतिवार को चौरी चौराहे से पनियरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया-
आपको बताते चलें कि व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही नाबालिग लड़की को अगवा कर भगा ले जाने के संबंध में फ़रार अभियुक्त को महीने भर से पनियरा पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश कर रही थी पनियरा पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अभियुक्त छिपकर आंख मिचौली खेल रहा था वही तड़के दोपहर में मुखबिर की सूचना पर पनियरा पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को पनियरा थाने क्षेत्र के चौरी चौराहे से गिरफ्तार कर-
मु.आ.सं.109/2022धारा-306,366,506 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया-
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1-उप नि0-इन्त्याज अहमद,पनियरा-महराजगंज
2-हेका0-हृदय राम यादव-पनियरा-महराजगंज-
3-कां0-धीरेंद्र यादव-पनियरा, महराजगंज-
4-मा.कां.-बंदना गौंड़-पनियरा-महराजगंज-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-