महराजगंज-आर्मी में फ़र्ज़ी कथित अधिकारी को,एसटीएफ देहरादून ने किया गिरफ्तार-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
देहरादून में एसटीएफ द्वारा 11 जून को पकड़ा गया आर्मी का कथित फर्जी अधिकारी,
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के एक गाँव का रहने वाला व्यक्ति है इस पूरे मामले में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह से रफ़्तार इंडिया न्यूज़ सम्वाददाता से पूछे जाने पर उन्होंनेबताया कि अधिकारिक रूप से कोई विभागीय सूचना नहीं है। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की पत्नी तथा ससुराल वालों को पता चला तो वे लोग यह जाने कि वह सेना के फर्जी अधिकारी से शादी कर दिये हैं।
देहरादून में आइएमए की पासिंग आऊट की परेड के बाहर सैन्य अधिकारी की वर्दी में एसटीएफ ने जिस युवक को पकड़ा है। उसकी फोटो सहित खबर जब टीवी चैनलों तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर वायरल हुई तो उसके ससुराल वाले सन्न रह गये। बताया जा रहा है कि कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गाँव के निवासी ने पकड़े गये युवक को सैन्य अधिकारी(थ्री स्टार वाला)समझ कर बीते 1 दिसम्बर 2021 को धूमधाम से शादी किया। जब भी वह ससुराल वालों से मिला तो थ्री स्टार लगाये वर्दी में ही मिला। ससुराल वालों ने एक चार पहिया वाहन लगभग 14 लाख ₹ नक़द दहेज़ के रूप में दिए थे-
वीते कुछ दिन पहले जब सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल फ़ोटो के माध्य्म से उसकी पत्नी को जानकारी मिली तो आनन फानन में सारी जानकारी परिवार वालों को दी-
फिलहाल पनियरा पुलिस ने आज एक चार पहिया वाहन को लावारिस थाने में दाखिल किया है,जो युवक के सुसूराल वालों की बतायी जा रही है। इधर गाँव में
चौराहे पर उसने एक बोर्ड भी लगा रखा था जिस पर उसका उसके पिता का नाम दर्ज बताया जा रहा है। बोर्ड पर फौजी चौराहा अड़बडहवा लिखा है। चर्चा तो यहाँ तक है कि वह अपने आप को आर्मी को अधिकारी बताकर तमाम लोगों से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर पैसा ले रखा था। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाने पर इस तरह की कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिली तो आगे की कार्यवाही की जाएगी। पकड़े गये युवक के भाई तथा उसके गाँव के अन्य सभ्रान्त लोगों से पूछे जाने पर यहीं पता चला कि वह लोग भी यही जानते थे कि वह सेना में अधिकारी के पद पर है या नहीं। चर्चा है कि वह सेना में बतौर सिपाही जरूर भर्ती हुआ था लेकिन पांच छः वर्षों से वह भगोड़ा घोषित हो चुका था। इस संबंध में रफ़्तार इंडिया न्यूज़ सम्वाददाता द्वारा एसपी डा.कौस्तुभ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है लेकिन लिखित रूप से शिकायत नही मिली है-भविष्य में यदि एसटीएफ सहयोग मांगती है तो पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-