कैम्पिरगंज-पोखरी में डूबने से व्यक्ति की मौत,परिवार में पसरा मातम-
1 min readकैम्पियरगंज-गोरखपुर
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर राममणी चौरसिया-
गोरखपुर कैम्पियरगंज पानी मे डूबने से नगर पंचायत चौमुखा हरिजन बस्ती निवासी चिरकुट सहानी 60वर्षीय की मौत हो गई काफी प्रयास के बाद प्रशासन व पुलिस ने राम जानकी मंदिर स्थित पोखरे से शव निकाल पाने में सफलता पाई-
मौके पर राजस्व निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह,लेखपाल गिरिजा दत्त पांडेय सहित पुलिस कर्मी व नगरवासी मौजूद थे।
वहीं हमारे संवाददाता द्वारा मामले में थाना प्रभारी कैम्पिरगंज से पूछा तो उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नही चल सका है,
जानकारी मिलने पर अवगत कराया जाएगा-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पिरगंज-गोरखपुर-