स्वास्थय अमृत सप्ताह,एक्यूप्रेशर और योग के महत्वों पर बैठक सम्पन्न-
1 min readगोरखपुर-कैम्पिरगंज-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर राजेश चौरसिया
20-06- 22 को महात्मा गांधी पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज गोरखपुर में एक्यूप्रेशर और योग पर आधारित वक्तव्य गोष्टी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर संजय सिंह और डॉ अनुराधा मणि शुक्ला ने वक्तव्य दिया,स्वास्थय अमृत सप्ताह के रूप में आयोजित कार्यक्रम में आज सोमवार को एक्यूप्रेशर और योग के महत्व की चर्चा इन दोनों में सामंजस्य क्या है विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। अगले दिन वहां योग दिवस पर कार्यक्रम संचालित होगा जिसमें योग के महत्व आसनों और प्राणायाम के बारे विस्तृत चर्चा किया जाएगा। कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सिंह व डॉ रविंद कुमार शुक्ला जी को बहुत-बहुत आभार है धन्यवाद है हमें सम्मानित करने के लिए व इस तरह का कार्यक्रम उन्होंने आयोजित किया।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पिरगंज-