मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत लगा RO.ATM बिजली कनेक्शन न होने से बंद-
1 min readमहाराजगंज-भिटौली
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-रिपोर्टर राजेश चौरसिया
महाराजगंज भिटौली विकासखण्ड घुघली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भिटौली बाजार में वर्ष वर्ष 2019-20 में तत्कालीन ग्राम प्रधान श्रीमती सावित्री देवी के कार्यकाल 12 तारीख को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत मिले हुए धनराशि आरो एटीएम मशीन लगाया गया जिसका उद्घाघाटन वर्तमान विधायक जय मंगल कनौजिया द्वारा किया गया यह मशीन इनके कार्यकाल में मशीन निरंतर चलता रहा लेकिन ग्राम पंचायत चुनाव के बाद बिजली की कनेक्शन ना होने के कारण बिजली काट दीया गया जिससे आरो मशीन बंद पड़ा है इसी से आरओ एटीएम मशीन से ₹5 में 20 लीटर वाटर लोगों को मिलता था.
स्थानीय लोग को दोबारा पानी अब कब नेताओं अधिकारीयों द्वारा बिजली कनेक्शन दिलाकर स्वक्छ पेय जल मुहैया ग्राम वाशियों को कराया जाता है-?-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-