एसएसपी गोरखपुर ने करमैनी में नवनिर्मित चौकी भवन का किया उद्घाटन-
1 min read
गोरखपुर-कैम्पिरगंज-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने मंगलवार को कैंपियरगंज थाना के करमैनीघाट पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया-
लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि करमैनीघाट पुलिस चौकी के लिए जन सहयोग व भूमि समर्पित करना अपने आप में मिशाल है।
नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर पुलिस सदैव याद रखेगी।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अपराधी तत्व के लोग पुलिस से डरे हुए हैं।
बीते कई वर्षों से पुलिस टीन शेड में रहकर ड्यूटी निभाई है, अब भवन तैयार हो जाने से पुलिस कर्मियों को सहूलियत मिलेगी।
गौरतलब है कि पुलिस चौकी निर्माण तत्कालीन लोक प्रिय चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह की भवन निर्माण की नींव रखने के साथ निर्माण में अहम भूमिका रही-
वर्तमान में चौकी इंचार्ज प्रभात सिंह के देख-रेख में भवन निर्माण पूरा हुआ है।लोकार्पण के उपरांत एसएसपी ने चौकी परिसर में पौध रोपण भी किया।
लोकार्पण के दौरान एसडीएम पंकज दीक्षित,सीओ अजय कुमार सिंह,इंस्पेक्टर रंजीत सिंह,थानाध्यक्ष पीपीगंज दुर्गेश कुमार सिंह,सुरेश यादव,कृष्ण कुमार सिंह,गणेश दत्त त्रिपाठी,अशोक पांडेय,राकेश पांडेय,सतीश ओझा,अभिमन्यु सिंह आदि ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पिरगंज-गोरखपुर-