कैम्पिरगंज विधायक फतेहबहादुर सिंह ने सुना क्षेत्र के जनता की समस्या-
1 min read 
                रफ़्तार इंडिया न्यूज़ कैम्पियरगंज रिपोर्टर राममणी चौरसिया
कैम्पिरगंज के पूर्व वनमंत्री वर्तमान विधायक फतेहबहादुर सिंह ने आज शुक्रवार को कैंपियरगंज कार्यालय पर क्षेत्र की जनता की समस्या को सुना-

विधायक फतेहबहादुर सिंह ने कहा कि कैम्पिरगंज के सभी जनता की समस्या का समाधान करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है-उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र में डबल इंजन के सरकार में सरकारी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ हर गरीब मजदूर व अन्य लोगों को सुचारु रूप से मिल रहा है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पिरगंज-गोरखपुर-

 
                                 
                                 
                            