कैम्पिरगंज विधायक फतेहबहादुर सिंह ने सुना क्षेत्र के जनता की समस्या-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़ कैम्पियरगंज रिपोर्टर राममणी चौरसिया
कैम्पिरगंज के पूर्व वनमंत्री वर्तमान विधायक फतेहबहादुर सिंह ने आज शुक्रवार को कैंपियरगंज कार्यालय पर क्षेत्र की जनता की समस्या को सुना-
विधायक फतेहबहादुर सिंह ने कहा कि कैम्पिरगंज के सभी जनता की समस्या का समाधान करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है-उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र में डबल इंजन के सरकार में सरकारी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ हर गरीब मजदूर व अन्य लोगों को सुचारु रूप से मिल रहा है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पिरगंज-गोरखपुर-