ऑपरेशन बज्र के तहत वांछित अभियुक्त को पनियरा पुलिस ने किया गिरफ्तार-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज-तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक महराजगंज के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन बज्र के तहत दिनांक 23/6 /22 को ग्राम रामपुर रानी टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज में नवविवाहिता की कमरे में संदिग्ध हाल में छत से लटकी लास मिली थी-
घटना की सूचना पाने पर पनियरा पुलिस द्वारा मौक़े पर पहुँचकर शव को कब्ज़े में पीएम के लिए भेज दिया था-
परिवार वालों ने मामले में पनियरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर परिवार वालों के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया था-
मामले में परिवार वालों ने लेकर मृत्यु के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 118/22 धारा 498 ए,304 बी आईपीसी तथा 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त अभय उर्फ मुन्ना पुत्र विजय व रंभा देवी पत्नी विजय निवासी रामपुर रानी टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज को आज दिनांक 24/ 6/22 को ग्राम रामपुर रानी टोला से सुबह 9:30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज