एबीवीपी द्वारा आयोजित ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ शुभारंभ-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
एबीवीपी द्वारा आयोजित ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ शुभारंभ-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के उपनगर मालवीय तथा खोराबार नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ संत तरेस स्कूल में हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य जॉनिश में अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह बेहद ही सकारत्मक पहल है। ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक स्वतंत्र मंच मिलेगा।
एबीवीपी गोरक्ष प्रांत सहमंत्री मयंक राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद सदैव रचनात्मक कार्य करती हैं, विद्यार्थी परिषद की स्थापना के पीछे राष्ट्र के पुनः निर्माण का उद्देश्य है। समाज का उत्थान विद्यार्थियों के द्वारा ही किया जा सकता है। विद्यार्थी परिषद का कार्य प्रत्येक शैक्षिक परिसर में विभिन्न प्रकार के गतिविधियों व कार्यक्रमों के माध्यम से होता है। इसी क्रम में ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है,जिससे विद्यार्थियों को उनके अंदर की प्रतिभा को निखारने का एक मंच दिया जायेगा।
आज प्रतियोगिता के क्रम में चित्रकला,निबंध और सामान्य ज्ञान का आयोजन किया गया जिसमें 42 शिक्षण संस्थान से कुल 600 प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर एबीवीपी गोरक्ष प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह,महानगर विस्तारक अभिनव,कार्यक्रम संयोजक अर्पित कसौधन,शिवम पांडेय,सूरज मौर्या सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-