गोरखपुर-कमिश्नर,एएसपी,डीएम,विवेचक के साथ किया प्रेस वार्ता-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
जनता दर्शन से असंतुष्ट 113 फरियादियों से एडीजी जोन कमिश्नर,एसएसपी,डीएम विवेचक के साथ किया वार्ता-
गोरखपुर। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में असंतुष्ट फरियादियों से एडीजी जोन अखिल कुमार एनेक्सी सभागार में वादी व विवेचक के साथ बातचीत कर जानना चाहा कि किन कारणों से वादी के समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा जिसकी जानकारी संबंधित सर्किल के क्षेत्राधिकारी अपने थाना अंतर्गत हुए घटनाओं के संबंध में एडीजी जोन अखिल कुमार को अवगत कराया आज एनेक्सी सभागार में नगर क्षेत्र के 33 दक्षिणी क्षेत्र 23 उत्तरी क्षेत्र से 57 कुल 113 फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संतुष्ट नहीं थे पुनः सभी असंतुष्ट फरियादियों से एडीजी जोन ने स्वयं टेलीफोन पर वार्ता करने के बाद एनेक्सी सभागार में बुलाकर उनके समस्याओं से रूबरू होने के बाद विवेचक को स्पष्ट निर्देश दें
किसी भी विवेचना में विवेचक अगर फरियादी को बेवजह परेशान करने का कार्य करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अमूमन देखा जाता है कि सीमा विवाद के चक्कर में घटना घटित हुई स्थानों पर तत्काल पुलिस नहीं पहुंच पाती यह गंभीर मामला है ऐसे स्थानों पर जहां सीमा का विवाद नहीं समझ में आता है उस क्षेत्र के अगल-बगल के थाने के थानेदार मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाने का कार्य करें
जिससे फरियादी को न्याय उचित न्याय मिल सके एडीजी जोन आज बुलाए गए असंतुष्ट फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया अधिकतर असंतुष्ट फरियादी एनेक्सी सभागार से संतुष्ट होकर गए एडीजी हर फरियादी को संतुष्ट करने का प्रयास किया जिससे बार-बार जनता दर्शन में पहुंचने वाले फरियादियों की संख्या में कमी आ सके और फरियादियों को न्याय उचित न्याय मिल सके एनेक्सी सभागार में असंतुष्ट फरियादियों से मिलने वालों में एडीजी जोन अखिल कुमार कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर सहित उत्तरी सर्किल से पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी दक्षिणी सर्किल से पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह नगर सर्किल से पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई अपार आयुक्त अजय कांत सैनी अपर आयुक्त रतिभान सहित समस्त सीओ व जिनके क्षेत्र के असंतुष्ट फरियादी वहां के थाना प्रभारी व विवेचक मौजूद रहे जिससे विवेचक की आबादी क्या थानेदार किसी प्रकार का हीला हवाली या टालमटोल ना कर सकें और वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-