सूख रही धान की फसल,किसानों की बढ़ी चिंता-
1 min readसूख रही धान की फसल,किसानों की बढ़ी चिंता-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार गणेश कुमार एवं कृपाशंकर योगी,-महराजगंज-
बृजमनगंज(महराजगंज)फरेंदा तहसील क्षेत्र के समेत पूरे जिले के किसान बारिश ना होने की वजह से काफी चिंतित किसान। लगभग ज्यादातर किसानों ने धान की रोपाई कर ली है।रोपाई के कुछ दिन बीतने के बाद बारिश ना होने की वजह से धान के पौधे सूख कर खराब होने लगे हैं । कुछ किसान पम्पसेट से खेतों को पानी दे रहे हैं लेकिन उससे खेती की लागत भी बढ़ती ही जा रही है।
कुछ किसान बारिश का इंतजार कर के निराश होने के बाद अब पम्पसेट से पानी लगा कर धान की रोपाई कर रहे हैं।
जो कि काफी महंगा पड़ रहा है कुल मिला कर जिले में सूखे जैसे हालात नजर आ रहे हैं।अगर चंद दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है तो धान के किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
आसमान की तरफ देखते देखते आंखें थक गई लेकिन राहत भरी बारिश नहीं हुई है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में यूपी में झमाझम बारिस के आसार है-
मंहगे खाद दवा मजदूरी व ट्रैक्टर की जोताई का कर्ज कुछ किसानों के कंधों से अभी उतरा भी नहीं था कि फिर महंगे डीजल से फसलों को पानी देने के लिए किसान विवश है।
कृपा शंकर योगी की रिपोर्ट-महराजगंज-