मो.आकिब अंसारी को आम आदमी पार्टी से गोरखपुर शहर का महानगर उपाध्यक्ष बनाया गया-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-ब्यूरों गोरखपुर-
21/07/2022
मोहम्मद आकिब अंसारी को आम आदमी पार्टी से गोरखपुर शहर का महानगर उपाध्यक्ष बनाया गया-
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद आदरणीय संजय सिंह जी के निर्देश पर गोरखपुर शहर के जिला अध्यक्ष वैभव जयसवाल जी तथा महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव जी की संस्तुति पर पार्टी के प्रति निष्ठा,समर्पण और सामाजिक कार्यों में योगदान को देखते हुए सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर व एमo एo एकेडमी के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी को आम आदमी पार्टी गोरखपुर इकाई का महानगर उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है। मैं पार्टी के प्रति जनहित के मुद्दों पर पार्टी के नीतियों के प्रचार प्रसार में निरंतर प्रयास करते रहूंगा,तथा अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते रहूंगा।
इस अवसर पर विजय कुमार श्रीवास्तव,वैभव जयसवाल, विजय यादव,कलीम हिन्दुस्तानी,)आध्यात्मिक गुरु सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय,डॉक्टर एहसान अहमद, इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी,हाजी जलालुद्दीन कादरी,सैयद इरशाद साहब,मोहम्मद फैज़ान,राज़ शेख और मकसूद अली आदि लोगों ने मुबारकबाद पेश किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-