नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
April 19, 2025

Raftaar India news

No.1 news portal of India

ई.रिक्शा के संचालन हेतु 19 रूट निर्धारित-एसपी ट्रैफिक-

1 min read

रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-

ई.रिक्शा के संचालन हेतु 19 रूट निर्धारित-एसपी ट्रैफिक-

गोरखपुर।पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा ई रिक्शा (हमसफर) के युनियन के अध्यक्ष के साथ की गयी गोष्ठी पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह व संभागीय परिवहन अधिकारी गोरखपुर मंडल गोरखपुर अनीता सिंह द्वारा ई रिक्शा (हमसफर) के यूनियन के अध्यक्ष राजू शेख सरवर आलम मनोज कुमार रूप नारायण घनश्याम पासवान के साथ गोष्ठी की गयी तथा निम्नलिखित नियमो का पालन करते हुए ई रिक्शा (हमसफर) चलाने हेतु निर्देशित किया गयाः-
1.गोरखपुर शहर में ई रिक्शा (हमसफर) के संचालन हेतु 19 रूट निर्धारित की गयी हैं । शीघ्र ही RTO कार्यालय द्वारा कैम्प लगाकर रूट वितरण किया जाएगा ।
2.हमफसर ई रिक्शा का कलर कोड किसी भी दशा में बदला नही जायेगा ।
3.सभी हमसफर ई रिक्शा का रूट नम्बर दिया जायेगा, जिससे की शहर में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सकें ।
4.हमसफर ई रिक्शा के बाहरी बनावट में कोई बदलाव नही किया जायेगा ।
5.ई रिक्शा (हमसफर) पर निर्धारित मानक के अनुसार 5 सवारी से ज्यादा नही बैठायेगे ।
6.चौराहो पर किसी भी दशा में जाम नही करेगें, चौराहा से पहले या बाद में सवारी उतारेगें ।
7.ई रिक्शा (हमसफर) को निर्देशित किया गया कि बिना ड्राईविग लाइसेन्स के वाहन चलाने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
8.ई रिक्शा (हमसफर) वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेगें ।इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा सभी ई-रिक्शा चालको से यातायात नियमों का पालन करते हुए बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने का आह्वान किया गया-
*रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806