दबंगो ने निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव को पीटा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-सरहरी गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
सरहरी,गोरखपुर-गुलरिहा थाना क्षेत्र सरहरी चौकी अंर्तगत ग्राम करमौरा टोला पतरकी निवासी गुंजेश्वर निषाद,(प्रदेश सचिव निषाद पार्टी)को गांव के कुछ दबंग लोगों ने मार-पीट कर लहूलुहान कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुंजेश्वर निषाद अपनी मां का दवा कराने गोरखपुर गया थे शाम वापस आते समय रास्ते में घात लगाकर बैठे गांव के दबंगों ने उनके उपर प्राण घातक हमला कर दिया जिसमे उनका सर फूट गया तथा आँख व शरीर पर गहरे चोटें आई हैं-
पीड़ित व्यक्ति ने गांव के विरेंद्र पुत्र खुनखुन,समेत पांच लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर सरहरी चौकी पर दिया है।
घर वालो ने बताया रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संववदाता से बताया कियह लोग जंगल से अवैध साखू के लकड़ीयों की कटाई कर खरीद-फरोख्त का काम करते हैं-
कई बार लकड़ी काटते-लाते वक्त देखनेके बाद शिकायत करने व मना करने से नाराज़ होने के बाद बार-बार ये लोग धमकी दे रहे थे। जंगल की लकड़ी काटने को लेकर इन लोगों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट वन अधिनियम के तहत पंजीकृत है। इस संबंध में सरहरी चौकी प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सरहरी गुलहरिया-गोरखपुर-