कल आएंगे काका मैरेज हाल में,कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष-
1 min readकल आएंगे कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष/
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-बाल्मीकि सहानी-महराजगंज-
आपको बताते चलें कल दिनांक 20 जुलाई को महराजगंज जिले में दलित पिछड़ा वर्ग का महराजगंज नगर के काका मैरिज हाल में सम्मेलन समारोह होगा पिछले हफ़्ते 15 जुलाई होना था लेकिन आकस्मिक जरूरतों के चलते प्रदेश अध्यक्ष के आगमन का कार्यक्रम रदद्कर दिया गया था और यह अस्थगित कार्यक्रम 20 जुलाई को काका मैरेज हाल में होने की जानकारी दी थी-
और जिसकी जानकारी प्रदेश सचिव संदीप कनौजिया द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से दिया गया था-
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद व विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सिंह गौतम होंगे यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अनुसूचित विभाग के प्रदेश सचिव संदीप कनौजिया दी।