सभी धर्मों का त्योहार शांति का प्रतीक-पनियरा थाने में हुआ पीस कमेटी की बैठक-कुर्बानी या किसी धर्म का त्योहार भाई चारे का संदेश-हरेंद्र कुमार मिश्र-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता-सहयोगी पत्रकार-संतोष यादव-
सभी धर्मों का त्योहार आपसी भाई चारे का प्रतीक-
आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए आज पनियरा थाने में नवागत थाना प्रभारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक कर त्योहार को सादगी से मनाने की अपील की-
उन्होंने कहा कि हिदू या मुस्लिम या किसी धर्म या समुदाय का त्योहार एक खुशियों का पर्व लेकर आता है इसे हमे मिलजुलकर भाई चारे की भांति मनानी चाहिए-
आने वाले त्योहार ईदुल अजहा में कुर्बानी अपने अपने घरों में सुरक्षित रहकर मनाने की अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी के समय बचे मांस अवशेष को गड्ढे में दवा देना दे- एवं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी तथा उसके मांस का कालाबाजारी त्योहार के आड़ में करने वालो के ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी उक्त बातें पनियरा थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार मिश्र ने थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में यह भी अपील किया कि ने आगामी दिनों में ईदुल अजहा व सावन मास का त्योहार आने वाला है हमें कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए तीसरे लहर के फेज़ से अपनो का बचाव करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का भी प्रयोग जरूर करें एवं सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन करते हुए त्योहार को शांति के साथ मनावें-इस मौके पर पीस कमेटी की बैठक में पनियरा ईदगाह के पेशे इमाम मौलाना अशरफ अली नूरानी,सरफराज उर्फ लल्लू,
असलम अंसारी,सोनू खां,ग्राम प्रधान गांगी श्रवण कुमार गुप्त,असरफ,रामबचन यादव,,मुन्ना सिंह,ईश्वर चंद, विनय यादव,ओमप्रकाश,व पनियरा थाने के एस0 आई0 विजय शंकर यादव,खुटहा चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार त्रिपाठी,हे0 का0 राजेश यादव,रवि सिंह,सोनू यादव,संजय सिंह,एवं थाने परिसर पनियरा के पत्रकार लोग एवं संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे।
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-