पाँच जालसाजों को पुलिस एवं स्वाट संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार,नक़दी व असलहा बरामद-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ महराजगंज उत्तर प्रदेश-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश-
R.India News-
25/07/2022-
नौतनवा पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त टीम की छापेमारी में महराजगंज के आसपास के क्षेत्रों में जालसाज़ी से पैसा हड़पने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के पांच सक्रिय अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया-
महराजगंज के तेजतर्रार एसपी डॉ.कौतुभ् ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जिले में इस गैंग की सूचना कई बार सूत्रों द्वारा मिल रही थी की जिले में नकली सोने के सिक्के का प्रलोभन देते एक गैंग द्वारा पैसा हड़पा जा रहा है-
इसी क्रम में स्वाट टीम व पुलिस नौतनवां की संयुक्त टीम द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया.
जिसमें पुलिस एवं स्वाट संयुक्त टीम को बड़ी क़ामयाबी मिली-
इस गैंग के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया-
जिसमें अब्दुल रऊफ,असलम, अशरफ,प्रमोद सिंह,सफीक जो मूल रूप से नौतनवा के आसपास के रहने वाले लोग हैं.इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है-
*पुलिस द्वारा इस गैंग के पास से बरामद किया सामान-*
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो सोने के सिक्के,वजन 08.140 ग्राम,सुनहरे 187 सिक्के वजन 696 ग्राम,एक आद त तमंचा 315 बोर एक आदत जिंदा कारतूस 315 बोर,चार अदद मोबाइल,एक अदद मोटरसाइकिल प्लैटिना,₹.20,500/-नकद रु.बरामद किया है-
*इन-इन थानों में दर्ज है आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा-*डॉ.कौतुभ् ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से विभिन्न मामलों में विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं मु.आ.सं-83/21
धारा-420,406 थाना लोटन,जनपद सिद्धार्थनगर जनपद, मु0अ0सं0 635/14 धारा 420,406 भादवि थाना पुरन्दरपुर,जनपद महराजगंज,मु0अ0सं0 15/20 धारा 419,420 थाना जोगिया उदयपुर,में दर्ज हैं-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज