डीएम,एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर किया पुष्प वर्षा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरो-जितेन्द्र कुमार मौर्या-गोरखपुर-
डीएम एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से कावड़ियों पर किया पुष्प वर्षा-
एडीएम सिटी एसपी सिटी भी रहे हेलीकॉप्टर पर मौजूद-
गोरखपुर। डीएम एसएसपी एडीएम सिटी एसपी सिटी ने भोलेनाथ के सेवकों पर गोरखनाथ मंदिर पिपराइच मनकेश्वर नाथ मंदिर महादेव झारखंडी मंदिर व बड़हलगंज सरयू नदी से जल भरकर चलने वाले कावड़ियों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया। एडीजी जोन अखिल कुमार जनपद के आला अधिकारियों डीएम एसएसपी एडीएम सिटी एसपी सिटी को शिव भक्तों कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के लिए सर्किट हाउस के हेलीपैड से रवाना किया कि जिले के आला अधिकारी शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करें। सावन के पावन महीने में भगवान शंकर के भक्त अपने भोले की भक्ति में मग्न है। कांवड़ियों की कतार लगी हुई है। भोले के भक्त अलग अलग तरह के कांवड़ ले कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हुए है। महादेव के अभिषेक के लिए भक्त गंगा जल लेने के लिए निकल पड़े हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को हिदायत दिये है कि कांवड़ियों को रास्ते में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो जिले के डीएम व कप्तान कांवड़ियों का स्वागत करेगे आज जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट कृष्ण बिश्नोई सर्किट हाउस पर बनाए गए हेलीपैड से उड़ान भरकर गोरखनाथ मंदिर पिपराइच मनकेश्वर मंदिर महादेव झारखंडी मंदिर व बड़हलगंज सरयू नदी से जल भरकर चलने वाले कावड़ियों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया फूलों से स्वागत होने पर कावड़ियों ने प्रफुल्लित हो कर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देश पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने वाले अधिकारियों को कोटि-कोटि बधाई दीया। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह एपीसीटी कृष्ण बिश्नोई हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते हुए निगरानी कर रहे कि शिव भक्तों को रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा ना हो अपने मातहतों को तो निर्देश दिया ही है कि किसी भी शिव भक्त को रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा ना हो और स्वयं हेलीकॉप्टर से अपने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर निगरानी कर किसी शिवभक्त को रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं ना हो रही और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा होने के बाद कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। कांवड़ियों ने खुद के ऊपर फूल गिरने से कांवड़िये उत्साह में डुब गए। आस्था के संगम में डुबकी लगाते कांवड़ियों पर जब प्रशासन ने पुष्प वर्षा कि तो हर-हर महादेव के नारों से गूंजने लगा। पुष्प वर्षा के बाद कांवड़ियों ने प्रशासन की जमकर तारीफ की और आभार जताया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-