बिहार से लाया गया अवैध मोरंग बालू लदी ट्रक को एसडीएम ने पकड़ा-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
थाना घुघली-व्यूूरो रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-
बिहार के छपरा से घुघली लाया गया अवैध एक ट्रक मोरंग को सदर एसडीएम(मो.जसी)ने पकड़ा-
रफ्तार इंडिया न्यूज व्यूरो-कृपा शंकर योगी-
उपजिलाअधिकारी सदर मो.जसीम के मध्यरात्रि गस्त के दौरान कप्तानगंज-घुघली मार्ग पर स्थित सिद्धार्थ ट्रेडर्स दुकान के सामने लदे अवैध बालू के ट्रक
UP.52dt7872 को उपजिलाअधिकारी ने पकड़ा-
महराजगंज जनपद मे अवैध बालू खनन के काले कारोबार पर प्रशासन सख्त है.ट्रक चालक किशन ने पूछताछ मे बताया कि बालू छपरा बिहार से लाया गया था और घुघली कप्तानगंज मार्ग पर स्थित सिद्धार्थ ट्रेडर्स की दुकान पर उतारा जा रहा था.
उपजिलाअधिकारी मो.जसीम ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर रात्रिकालीन भ्रमण कर अवैध खनन को रोकने एवम् उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश है, उपजिलाअधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा मोरंग बालू से संबंधित कोई कागज नहीं था जिसकी सूचना खनन अधिकारी को दी गई एवम् उन्हे आवश्यक विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया गया-
ट्रक को मोरंग सहित घुघली थाने को सुपुर्द कर दिया गया साथ ही खनिज अधिनियम के तहत परिवाद दायर करने की भी कार्यवाही विभाग कर रहा है.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-